शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) – निफ्टी (Nifty) लाल निशान पर

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह गिरावट दिख रही है।

हालाँकि बाजार खुलने के कुछ ही मिनट के भीतर निफ्टी (Nifty) ने 6,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। लेकिन कुछ ही देर के बाद निफ्टी इस स्तर नीचे फिसल गया।
सुबह 9:10 बजे सेंसेक्स (Sensex) 71 अंक की गिरावट के साथ 19,871 पर है। निफ्टी 29 अंक की कमजोरी के साथ 5,962 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.01% की गिरावट दिख रही है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.07% की कमजोरी है, जबकि बीएसई मिडकैप में 0.05% की हल्की मजबूती है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई के हेल्थकेयर, पावर, पीएसयू और एफएमसीजी सूचकांक को छोड़कर अन्य सभी सूचकांकों में गिरावट का रुख है। सबसे ज्यादा कमजोरी आईटी सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 0.58% नीचे है। सेंसेक्स के 22 शेयरों में गिरावट का रुख है, जबकि 8 शेयर में मजबूती का रुख है। सबसे ज्यादा कमजोरी हीरो होंडा (Hero Honda) में है। इसका शेयर 0.95% नीचे है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)