मैजेस्टिक रिसर्च (Majestic Research) ने किया समझौता

मैजेस्टिक रिसर्च (Majestic Research) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी ने क्योरफिट के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने क्योरफिट के साथ रणनीतिक बाजार रिसर्च समझौता किया है। मैजेस्टिक रिसर्च द्वारा की गयी रिसर्च क्योरफिट के व्यापार के लिए काफी कारगर होंगी। यह समझौता एक साल के लिए है जिसके तहत मैजेस्टिक रिसर्च द्वारा देश भर में कई सर्वे किये जायेंगे।
बीएसई में मैजेस्टिक रिसर्च का शेयर शुक्रवार के 132.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 140.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 12 बजे मैजेस्टिक रिसर्च का शेयर 8.00 रुपये या 6.06% की मजबूती के साथ 140.00 रुपये पर ही चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में मैजेस्टिक रिसर्च के शेयर का उच्च स्तर भी 140.00 रुपये और निचला स्तर 14.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)