करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने अपनी एमसीएलआर (MCLR) में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है।
बैंक की एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) ओवर्नाइट और एक महीने के लिए 8.30% के मुकाबले 8.55%, तीन महीनों के लिए 8.65% की तुलना में 8.90%, 6 महीनों के लिए 9.10% के मुकाबले अब 9.35% और एक साल पर 9.30% के बजाय 9.55% होगी। हाल ही में आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंकों की वृद्धि किये जाने के बाद बैंक ने एमसीएलआर बढ़ायी है।
दूसरी तरफ बीएसई में करुर वैश्य बैंक का शेयर 104.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 105.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 11 बजे के करीब यह 107.90 रुपये तक उछला। अंत में करुर वैश्य बैंक 0.25 रुपये या 0.24% की वृद्धि के साथ 104.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2018)