निष्पक्ष व्यापार नियामक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कर्ज से दबी भूषण स्टील (Bhushan Steel) के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील (Tata Steel) को मंजूरी दे दी है।
टाटा स्टील भूषण स्टील की पूरी 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। भूषण स्टील पर करीब 45,000 करोड़ रुपये का ऋण है। गौरतलब है कि भूषण स्टील पिछले साल जून में दिवालिया कार्यवाही के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संदर्भित 12 एनपीए में से एक है।
उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 577.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 580.00 रुपये पर खुला और 582.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 10 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 3.35 रुपये या 0.58% की मजबूती के साथ 581.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)