एचटी मीडिया (HT Media) अलग करेगी एफएम रेडियो व्यापार

एचटी मीडिया (HT Media) के निदेशक मंडल ने कंपनी के एफएम रेडियो व्यापार को अलग करने की मंजूरी दे दी है।

बुधवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में एचटी मीडिया, नेक्स्ट रेडियो, नेक्स्ट मीडियावर्क्स और एचटी म्यूजिक तथा इनके शेयरधारकों के बीच व्यवस्था और समामेलन की सम्मिलित योजना को हरी झंडी दिखा दी गयी। इस योजना में हैदराबाद और यूपी को छोड़ कर एचटी मीडिया के रेडियो व्यापार को अलग किया जाना शामिल है। एचटी मीडिया के यूपी और हैदराबाद रेडियो व्यापार को नेक्स्ट मीडियावर्क्स को हस्तांतरित किया जायेगा।
इस खबर से एचटी मीडिया के शेयर में जोरदार उछाल देखी गयी, मगर यह ऊपरी स्तरों पर जमा नहीं रह सका। बीएसई में कंपनी का शेयर 57.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 56.90 रुपये पर खुला और 12.50 बजे के 61.10 रुपये तक ऊपर गया। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 1.35 रुपये या 2.37% की बढ़ोतरी के साथ 58.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)