सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के मुनाफे में 12.1% की गिरावट आयी।
हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 15.5% बढ़ी। पिछले कारोबारी वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 518.5 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 455.7 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं अरबिंदो फार्मा की शुद्ध आमदनी 3,678.75 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,225.27 करोड़ रुपये रही। बता दें कि अरबिंदो फार्मा का मुनाफा और एबिटा जानकारों के अनुमान से कम रहा, जबकि आमदनी अनुमान से अधिक रही।
साल दर साल आधार पर ही इसका एबिटा 14.7% की गिरावट के साथ 711.06 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 594 आधार अंक घट कर 16.7% रह गया। इसके अलावा नये उत्पाद बाजार में उतारने से कंपनी का सूत्रीकरण व्यापार अमेरिका में 11.5% की बढ़ोतरी के साथ 1,88.96 करोड़ रुपये और यूरोप में 30.7% अधिक 1,199.1 करोड़ रुपये हो गया। वहीं स्थिर मुद्रा (constant currency) में अरबिंदो की अमेरिकी बिक्री 7% अधिक रही।
बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 600.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 597.15 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। करीब पौने 12 बजे अरबिंदो फार्मा का शेयर 2.85 रुपये या 0.47% की बढ़त के साथ 603.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)