ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
ब्रिटानिया के निदेशक मंडल ने आज 2 रुपये प्रति वाले 99,999 इक्विटी शेयरों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत कंपनी के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी को आवंटित किया। इससे कंपनी की शेयर पूँजी 24,03,18,294 रुपये की हो गयी।
उधर बीएसई में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर 6,337.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 6,342.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 6,355.00 रुपये के ऊपरी स्तर चढ़ा। अंत में यह 16.85 रुपये या 0.27% की बढ़त के साथ 6,354.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2018)