शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : डीएचएफएल, सुवेन लाइफ, टाटा मोटर्स, जीएमआर इन्फ्रा और मंगलम सीमेंट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, सुवेन लाइफ, टाटा मोटर्स, जीएमआर इन्फ्रा और मंगलम सीमेंट शामिल हैं।

डीएचएफएल - ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया ने कंपनी के 29,000 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर रेटिंग घटायी।
आलोक इंडस्ट्रीज - एनसीएलटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएम फाइनेंशियल फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन कंपनी और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को मंजूरी दी।
जीएमआर इन्फ्रा - सहायक कंपनी को नागपुर एयरपोर्ट के विकास, संचालन और प्रबंधन के लिए ठेका मिला।
विशाल बियरिंग्स - बोर्ड ने बोनस शेयर के रूप में 10 रुपये प्रति के 44,96,000 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - कंपनी ने दूसरे अंतरिम लाभांश का ऐलान किया।
सुवेन लाइफ - बोर्ड ने एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना को मंजूरी दी।
मंगलम सीमेंट - बोर्ड ने कंपनी के साथ मंगलम टिम्बर प्रोडक्ट्स के विलय को मंजूरी दी।
सलोरा इंटरनेशनल - कंपनी ने एनएसई से शेयरों की सूचीबद्धता हटाने के प्रस्ताव रखा।
मोंटे कार्लो - कंपनी का बायबैक ऑफर 19 मार्च को खुलेगा।
भारत डायनामिक्स - कंपनी ने 27 मार्च को पहला अंतरिम लाभांश भुगतान करने के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया।
टाटा मोटर्स - कंपनी की फरवरी वैश्विक थोक बिक्री 9% घटी।
सीईएस - कंपनी ने सीईएस टेक्नोलॉजी में 37% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)