टाटा स्टील बीएसएल (Tata Steel BSL) की निदेशक समिति ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर टाटा स्टील (Tata Steel) को 11.09% शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
टाटा स्टील बीएसएल, जिसे पहले भूषण स्टील के नाम से जाना जाता था, टाटा स्टील को 10 रुपये प्रति वाले 6,50,00,00,000 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 6,500 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि टाटा स्टील ने पिछले साल भूषण स्टील का अपनी सहायक कंपनी बामनीपाल स्टील (Bamnipal Steel) के जरिये अधिग्रहण किया था।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 526.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 525.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 521.15 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब साढ़े 10 बजे टाटा स्टील का शेयर 5.05 रुपये या 1.96% की गिरावट के साथ 521.20 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 59,747.13 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 646.70 रुपये और निचला स्तर 442.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)