25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की घोषणा से टूटा वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का शेयर

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर में 2.5% की कमजोरी देखने को मिल रही है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को हरी झंडी दिखा दी। निदेशक मंडल ने 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू में 10 रुपये प्रति वाले शेयरों के लिए 12.50 रुपये का भाव तय किया है। वहीं इश्यू में योग्य शेयरधारकों के लिए पात्रता अनुपात 38 शेयरों के लिए 87 शेयरों का रहेगा।
वोडाफोन आइडिया का राइट्स इश्यू 10 अप्रैल को खुल कर 24 अप्रैल को बंद होगा। वहीं कंपनी ने इश्यू में आवेदन करने वाले योग्य शेयरधारकों को सुनिश्चित करने के लिए 2 अप्रैल को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर 32.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 32.40 रुपये पर खुला और सवा 12 बजे के करीब 29.65 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.80 रुपये या 2.50% की कमजोरी के साथ 31.20 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 27,254.94 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में वोडाफोन आइडिया के शेयर का शिखर 81.60 रुपये और निचला स्तर 28.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2019)