पावर फाइनेंस (Power Finance) खरीदेगी आरईसी (REC) में सरकार की 52.63% हिस्सेदारी

सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस (Power Finance) ने आरईसी (REC) में सरकार की 52.63% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है।

14,500 करोड़ रुपये में पावर फाइनेंस मार्च के आखिर तक आरईसी में सरकार की शेयरधारिता का अधिग्रहण पूरा करेगी, यानी सरकार को बिकवाली सौदे की पूँजी इसी वित्त वर्ष में मिल जायेगी।
बता दें कि दिसंबर 2018 में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पावर फाइनेंस या पीएफसी द्वारा आरईसी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी। प्रस्ताव के मुताबिक पीएफसी आरईसी के 104 करोड़ शेयरों को 139.50 रुपये के भाव पर खरीदेगी।
यह लेन-देन पूरी होने के बाद पीएफसी की आरईसी में 52.63% हिस्सेदारी हो जायेगी। हालाँकि दोनों कंपनियाँ सरकारी ही रहेंगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान सरकारी कंपनियों में विनिवेश से 80,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। अब तक सरकार ने 56,473.32 करोड़ रुपये जुटाये हैं। पीएफसी-आरईसी सौदा पूरा होने के साथ ही यह राशि बढ़ कर 70,000 करोड़ रुपये हो जायेगी।
उधर बीएसई में पीएफसी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह एक दम सपाट 114.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 115.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 12 बजे के करीब पीएफसी के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.09% की वृद्धि के साथ 114.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 30,123.34 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 122.90 रुपये और निचला स्तर 67.60 रुपये रहा है। वहीं आरईसी का शेयर इस समय 2.35% की गिरावट के साथ 141.35 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)