क्रिसिल द्वारा वाणिज्यिक पत्रों पर रेटिंग घटाने से टूटा डीएचएफएल (DHFL) का शेयर

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) डीएचएफएल (DHFL) के शेयर में आज 8% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

बता दें कि रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने कंपनी के 850 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों पर रेटिंग क्रिसिल ए2+ से घटा कर क्रिसिल ए3+ कर दी है। साथ ही क्रिसिल ने कंपनी के इन पत्रों के लिए नकारात्मक रुख कर दिया है।
क्रिसिल ने डीएचएफएल के इन पत्रों की रेटिंग घटाये जाने के पीछे अपने पिछले अनुमान के अनुसार नकदी स्तरों के नरम रहने का हवाला दिया है।
इस बीच बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 157.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 153.40 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 141.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 11 बजे यह 12.70 रुपये या 8.08% की गिरावट के साथ 144.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,553.57 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)