मुनाफे घटने के बावजूद श्री सीमेंट (Shree Cement) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में श्री सीमेंट (Shree Cement) का मुनाफा 19.61% घट गया।

कंपनी ने 399.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 320.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। गौरतलब है कि उच्च मूल्यह्रास, परिशोधन खर्च तथा कम अन्य आमदनी का श्री सीमेंट के मुनाफे पर नकारात्मक असर पड़ा। हालाँकि इस दौरान सीमेंट कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,811.08 करोड़ रुपये की तुलना में 14.2% की बढ़त के साथ 3,329.96 करोड़ रुपये रह गयी।
श्री सीमेंट का एबिटा 34.7% की गिरावट के साथ 847.8 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एबिटा मार्जिन 342 आधार अंकों की गिरावट के साथ 25.8% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने श्री सीमेंट के नतीजों को सभी मामलों में अनुमान से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने श्री सीमेंट की 3,386 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 461.4 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
बीएसई में श्री सीमेंट का शेयर 19,332.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह अच्छी बढ़त के साथ 19,900.00 रुपये पर खुला। अभी के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 20,625.30 रहा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर भी है।
करीब सवा 11 बजे श्री सीमेंट 718.30 रुपये या 3.72% की तेजी के साथ 20,050.40 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 69,850.03 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 13,125.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)