भारत फोर्ज (Bharat Forge) का मुनाफा बढ़ कर तीन गुना, शेयर मजबूत

भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर में 7% से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गयी।

साल दर साल आधार पर कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 198.52% वृद्धि हुई। पिछले साल की समान तिमाही में 100.33 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को चालू वर्ष की समान अवधि में 299.51 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वहीं भारत फोर्ज की आमदनी 1,466.61 करोड़ रुपये से 13.77% की वृद्धि के साथ 1,668.60 करो़ड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही भारत फोर्ज का एबिटा 451.92 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.55% की बढ़ोतरी के साथ 567.40 करोड़ रुपये का रहा।
1961 में शुरू हुई भारत फोर्ज पुणे में स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। भारत फोर्ज कई अलग-अलग क्षेत्रों के कारोबार में सक्रीय है, जिनमें वाहन, बिजली, तेल और गैस, निर्माण, खनन, लोकोमोटिव, समुद्री और एयरोस्पेस उद्योग शामिल हैं।
बेहतर नतीजों से भारत फोर्ज के शेयर को काफी सहारा मिला। बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 454.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 466.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 495.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 33.20 रुपये या 7.30% की बढ़ोतरी के साथ 488.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,716.45 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 732.55 रुपये और निचला स्तर 445.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)