शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम, गेल और डीएलएफ

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम, गेल और डीएलएफ शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - डीएलएफ, टेक महिंद्रा, आईएफसीआई, जिंदल स्टील, भारत फाइनेंशियल, बॉश, कोचिन शिपयार्ड, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, धानुका एग्रीटेक, जेबी केमिकल्स, केईआई इंडस्ट्रीज, मुक्ता आर्ट्स, प्रकाश इंडस्ट्रीज, सोमानी सेरामिक्स और वीए टेक वबाग
अदाणी ग्रीन - प्रमोटरों की ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी में 5.59% हिस्सेदारी बेचने की योजना।
इंडोस्टार कैपिटल - बोर्ड ने डिबेंचर जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की मंजूरी दी।
पैनेसिया बायोटेक - कंपनी को अमेरिकी बाजार में एजासिटिडाइन की बिक्री के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक इंडिया इंटरनेशनल क्लीयरिंग में 9.9% हिस्सेदारी खरीदेगा।
गेल - कंपनी का बोर्ड 27 मई को वित्तीय नतीजों पर विचार करेगा।
धामपुर शुगर - बोर्ड ने 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश को मंजूरी दी।
भारत पेट्रोलियम - कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में 3,124.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
टाटा मोटर्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 49% घट कर 1,108 करोड़ रुपये रह गया।
जिंदल स्टेनलेस - मुनाफा 71.8% घट कर 32 करोड़ रुपये रह गया।
एनडीटीवी - कंपनी को जनवरी-मार्च में 13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)