हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के मुनाफे में 70% की जोरदार बढ़ोतरी

वर्ष दर वर्ष आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के मुनाफे में 70% की बढ़ोतरी हुई है।

2018 की समान तिमाही में 1,748 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2,970 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। हालाँकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम की शुद्ध आमदनी में इजाफा हुआ, जो कि 66,351 करोड़ रुपये से 9.77% की बढ़ोतरी के साथ 72,840 करोड़ रुपये हो गयी।
गौरतलब है कि तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का सिंगापुर सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 25% की गिरावट के साथ 3.2 डॉलर प्रति बैरल रहा। बता दें कि सकल रिफाइनिंग मार्जिन प्रत्येक बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने पर होने वाली आय को दर्शाता है।
वित्त वर्ष 2017-18 में 7.40 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले 2018-19 में कंपनी का औसत सकल रिफाइनिंग मार्जिन 5.01 डॉलर प्रति बैरल रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 293.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 301.90 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 10.30 रुपये या 3.51% की कमजोरी के साथ 283.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 43,192.75 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 325.00 रुपये और निचला स्तर 163.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)