52 हफ्तों का शिखर छू कर फिसला बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर आज 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा।

बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 3,406.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली बढ़ोतरी के साथ 3,415.35 रुपये पर खुला। सुबह 9.40 बजे के करीब बजाज फाइनेंस ने 3,484.90 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी शिखर है।
मगर इसके बाद से करीब डेढ़ बजे तक इसके शेयर में गिरावट का रुख रहा। डेढ़ बजे के बाद ही कंपनी के शेयर में थोड़ी मजबूती आयी है। करीह 2 बजे बजाज फाइनेंस के शेयरों में 7.15 रुपये या 0.21% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 3,413.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,97,299.83 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 1,912.00 रुपये रहा है।
आज बजाज फाइनेंस के निदेशक मंडल की आवंटन समिति की बैठक हुई, जिसमें कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2009 के तहत 2 रुपये प्रति वाले 19,25,810 इक्विटी शेयर आवंटित कर की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)