एयरटेल (Airtel) और शेमारू (Shemaroo) ने मिल कर पेश किया 'द हॉरर टीवी'

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) और प्रमुख मनोरंजन सामग्री कंपनी शेमारू एंटरटेनमेंट (Shemaroo Entertainment) ने मिल कर 'द हॉरर टीवी - अब लगेगा डर' (The Horror TV – Ab Lagega Darr) पेश किया है।

द हॉरर टीवी एक सब्सक्रिप्शन प्रीमियम आधारित सेवा है, जिस पर हॉरर फिल्में, टीवी शो और वेब सीरीज उपलब्ध होंगी।
द हॉरर टीवी हॉरर, थ्रिलर और क्राइम संबंधित सामग्री की श्रृंखला के लिए एक सदस्यता सेवा प्रदान करेगा। जो कंटेंट देखने को मिलेगा उसमें जी हॉरर शो, आहट, फियर फाइल्स, गहराइयाँ, एजेंट राघव, होशियार, अदृश्य और गैंगस्टर शामिल हैं।
हॉरर टीवी सर्विस नंबर 130 पर प्रसारित होगा। एक्टिव करने के लिए उपभोक्ताओं को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से <8800388007> पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी। इस सेवा के लिए 10 दिनों की निशुल्क ट्रायल अवधि है, जिसके बाद प्रति माह 45 रुपये का सब्सक्रिप्शन लगेगा।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 339.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 340.85 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 328.80 रुपये गिरने के बाद एयरटेल का शेयर अंत में 9.05 रुपये या 2.66% की कमजोरी के साथ 330.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,69,733.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 365.87 रुपये और निचला स्तर 254.29 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)