जानिये किस दिन घोषित करेगी इन्फोसिस (Infosys) वित्तीय नतीजे?

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा के लिए तिथि का ऐलान कर लिया है।

इन्फोसिस ने जानकारी दी है कि 11 और 12 जुलाई को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी। विचार-विमर्श के बाद 12 जुलाई को कंपनी वित्तीय नतीजे पेश करेगी।
इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले जनवरी-मार्च तिमाही में इन्फोसिस ने 13% अधिक 4,078 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की शुद्ध आमदनी 21,400 करोड़ रुपये से 0.6% की बढ़त के साथ 21,539 करोड़ रुपये रही थी।
2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में इन्फोसिस का एबिट 4.4% की गिरावट के साथ 4,618 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 113 आधार अंक घट कर 21.4% रहा था। इसके अलावा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी की डॉलर आमदनी 2.4% की वृद्धि के साथ 306 करोड़ डॉलर रही थी, जबकि स्थिर मुद्रा आमदनी में 2.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर शुक्रवार को 2.30 रुपये या 0.31% की गिरावट के साथ 740.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,23,475.68 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 773.65 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2019)