शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जी एंटरटेनमेंट, रिलायंस कैपिटल, एनटीपीसी, सिप्ला और एलऐंडटी इन्फोटेक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जी एंटरटेनमेंट, रिलायंस कैपिटल, एनटीपीसी, सिप्ला और एलऐंडटी इन्फोटेक शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - रिलायंस इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट्स, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, वीसा स्टील, सास्केन टेक्नोलॉजीज
जी एंटरटेनमेंट - कंपनी का तिमाही मुनाफा 7% बढ़ा।
रिलायंस कैपिटल - डिबेंचरों को भुगतानों में चूकी।
डीएचएफएल - कंपनी दूसरी तिमाही में 242 करड़ रुपये के घाटे में रही।
एलऐंडटी इन्फोटेक - तिमाही मुनाफा 10% घट कर 360.4 करोड़ रुपये रह गया।
एनटीपीसी - कंपनी की अंतरराष्ट्रीय बाजार से 711 करोड़ रुपये जुटाने की योजना।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी को नालोक्सोन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी।
सिप्ला - सिप्ला ने वीनस रेमेडीज से एलोरेस को करीब 100 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया।
केपीआर मिल - सेबी की मंजूरी के बाद शेयर बायबैक योजना के साथ आगे बढ़ेगी।
नोसिल - कंपनी ने अपने दहेज, गुजरात संयंत्र में ट्रायल संचालन शुरू किया।
सीमेक - वेसल सीमेक प्रिंसेज को पॉश सबसी को किराये पर दिया। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)