
रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी सनटेक रियल्टी ने पॉश लोकेशन में 7.25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। यह जमीन मीरा रोड के बेवरली पार्क के करीब है।
यहां पर बनने वाले प्रोजेक्ट्स से करीब 3000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान है। इस एरिया में बनने वाला यह सबसे आरामदेह आवासीय और रिटेल प्रोजेक्ट होगा, जहां पर बहुत सारी सुविधाएं एक साथ मिलेंगी। कंपनी ने इस जमीन को जेडीए यानी JDA मॉडल के तहत खरीदी है। इस प्रोजेक्ट में करीब 25 लाख वर्ग फुट जमीन विकसित किए जा सकते हैं। वहीं 3000 करोड़ तक की आय इस प्रोजेक्ट से होने का अनुमान है। यह जमीन मीरा रोड के बेवरली पार्क के नजदीक प्राइम लोकेशन पर स्थित है। कंपनी की इस जमीन पर आरामदेह आवासीय प्रोजेक्ट विकसित करने की योजना है। कंपनी की इस प्रोजेक्ट में सबसे बेहतरीन लाइफस्टाइल सुविधा देने का वादा है। यह प्रोजेक्ट बेतर इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाओं से लैस है। सनटेक रियल्टी कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट अधिग्रहण करने वाली कंपनी है। कंपनी ने करीब 2.55 करोड़ वर्ग फुट जमीन का अधिग्रहण किया है। इसमें बोरिवली-पूर्व, वसई-पश्चिम, शहद-कल्याण, वासिंद, पेन-खोपोली शामिल है। इन सभी प्रोजेक्ट को मिलाकर कंपनी के पास कुल 20 प्रोजेक्ट्स में 5.25 करोड़ वर्ग फुट का डेवलपमेंट पोर्टफोलियो है। इस अधिग्रहण से मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी। साथ ही कंपनी मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन में तेजी से बढ़ने वाले कंपनियों सूची में भरोसा बढ़ा है। लगातार अधिग्रहण से सनटेक रियल्टी ने अपनी खास पहचान बनाई है। खासकर वेस्टर्न सबअर्ब और मुंबई क्षेत्र में कंपनी नामी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल है। कंपनी ने सभी सेगमेंट में लग्जरी घरों का निर्माण किया है। कंपनी ने घर खरीदारों के बेहतर लाइफस्टाइल की मांग के कारण इस सेगमेंट में घर बनाना शुरू किया।
(शेयर मंथन 12 सितंबर, 2022)