जोड़ों के दर्द की दवा को कनाडा हेल्थ रेगुलेटर से मंजूरी मिली

दवा निर्माता कंपनी ल्यूपिन को कनाडा के हेल्थ रेगुलेटर से दवा के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी अर्थराइटिस यानी जोड़ों के दर्द की दवा के लिए मिली है।

 कंपनी की बायोसिमिलर उत्पाद रिम्टी (RYMTI) को कनाडा के हेल्थ रेगुलेटर से मंजूरी मिली है। यह रेफरेंस दवा Enbrel (Etanercept) के समान है। इस दवा का इस्तेमाल रयूमैटॉयड अर्थराइटिस, सोरियाटिक अर्थराइटिस, एक्सियल स्पॉन्डिलाइटिस, प्लेक सोरियासिस और बच्चों के प्लेक सोरियासिस के इलाज में किया जाता है। ल्यूपिन बायोटेक प्रेसिडेंट सायरस करकारिया के मुताबिक दवा की पहुंच का दायरा बढ़ाने के मकसद से यह मंजूरी काफी अहम है। साथ ही यह कंपनी के बायोसिमिलर कार्यक्रम की वैज्ञानिक सफलता को भी दर्शाता है। इसके अलावा कंपनी की इनोवेशन के जरिए हेल्थकेयर में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। ल्यूपिन बड़े स्तर पर ब्रांडेड और जेनरिक फॉर्मूलेशंस, बायोटेक्नोलॉजी उत्पाद और एपीआई (API) बनाती है। कंपनी 100 से ज्यादा बाजार में कारोबार करती है जिसमें अमेरिका, भारत, दक्षिण अफ्रीका के अलावा एशिया पैसेफिक, लैटिन अमेरिका, यूरोप और मिडिल-ईस्ट क्षेत्र शामिल हैं। कंपनी की कार्डियोवैस्कुलर, एंटी डायबिटिक और श्वांस संबंधी सेगमेंट में मजबूत पकड़ है। इसके अलावा एंटी-इंफेक्टिव, गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल और सीएनएस यानी सेंट्रल नर्वस सिस्टम और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी दवाइयों में अच्छी पकड़ है। प्रेस्क्रिप्शन के आधार पर अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में अपनी आय का 8.7% रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च किया है। कंपनी की 15 मैन्युफैक्चरिंग इकाई के अलावा 7 रिसर्च सेंटर हैं। वैश्विक स्तर पर कंपनी में 20000 से अधिक लोग काम करते हैं।

 

(शेयर मंथन 14 सितंबर, 2022)