17.41 फीसदी हिस्सा खरीद के बाद स्वराज इंजन बनेगी एमऐंडएम की सब्सिडियरी

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा स्वराज इंजन में 17.41 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा यह हिस्सा किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड से खरीदेगी।

 यह स्वराज इंजन में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की अतिरिक्त हिस्सेदारी होगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा स्वराज इंजन में 17.41 की अतिरिक्त हिस्सा खरीद के लिए 296 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। फिलहाल स्वराज इंजन में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की हिस्सेदारी 34.72 फीसदी है। इस अतिरिक्त हिस्सा खरीद के बाद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की हिस्सेदारी बढ़कर 52.13 फीसदी हो जाएगी। कंपनी स्वराज इंजन के 21.1 लाख इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 21.1 लाख शेयरों को खरीदेगी। इस हिस्सा खरीद के बाद स्वराज इंजन लिमिटेड अब एसोसिएट की जगह कंपनी की सब्सिडियरी बन जाएगी। पंजाब के मोहाली स्थित स्वराज इंजन डीजल इंजन और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग का कारोबार करती है। इस कंपनी का गठन 1985 में पंजाब ट्रैक्टर्स नाम से किया गया था। कंपनी की 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में ऑपरेशनल आय 1,138.15 करोड़ रुपये रही है। बीएसई (BSE) पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर आज 0.31 फीसदी चढ़कर 1,306.95 पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2022 )