
एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। स्टैंडअलोन मुनाफा 4191 करोड़ रुपये से बढ़कर 5090 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की स्टैंडअलोन आय 15,531 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,510 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
कंपनी ने 2.75/शेयर के स्पेशल (विशेष) डिविडेंड का ऐलान किया है। वहीं कंपनी ने 6.75/शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है।वहीं कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 5225 करोड़ रुपये से बढ़कर 6210 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 33.6% से बढ़कर 37.9% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कंपनी की चौथी तिमाही में कंपनी को 73 करोड़ की एकमुश्त आय भी हुई है। कंपनी के कुल खर्च में भी बढ़ोतरी देखी गई है और यह 12,632 करोड़ रुपये बढ़कर 12,908 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने पहली बार ऑपरेशनल मुनाफा 75000 करोड़ रुपये के पार चला गया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से प्रभावित कारोबार पहली बार वित्त वर्ष 2023 में सामान्य स्तर पर लौट आया है।
एफएमसीजी सेगमेंट से आय में 15.07 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 11,325.63 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,033.43 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इसमें सिगरेट कारोबार भी शामिल है। सिगरेट कारोबार से आय 12.61% बढ़कर 8,082.26 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई पर एसबीआई का शेयर 1.87% गिर कर 419.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन 18 मई, 2023)