चौथी तिमाही में एबी फैशन मुनाफे से घाटे में आई

आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल को चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर 194 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 32 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था।

 कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की आय 2282.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 2879.73 करोड़ रुपये रहा है। बिक्री में आई कमी के कारण मुनाफे पर असर पड़ा है। वहीं कंपनी के मार्केटिंग पर भी खर्च बढ़ा है। साथ ही कंपनी ने TMRW ब्रांड में निवेश लगातार जारी रखा है। चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3177.64 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की आय मदुरा फैशन ऐंड लाइफस्टाइल सेगमेंट से 2155.68 करोड़ रुपये रही वहीं रिटेल चेन पैंटालून से से आय 797.81 करोड़ रुपये रही है। कंपनी के पास चौथी तिमाही के अंत तक 1422 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज है। कंपनी के ऊपर यह कर्ज मौजूदा निवेश और नए ग्रोथ वेंचर्स में निवेश के कारण हुआ है। कंपनी ने पिछले एक साल में 500 से ज्यादा नए स्टोर्स खोले हैं। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को कुल घाटा 59.47 करोड़ रुपये हुआ है वहीं वित्त वर्ष 2022 में 118.36 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं वित्त वर्ष 2023 में कंसोलिडेटेड आधार पर आय 12417.90 रुपये रही है। कामकाजी मुनाफा 373 करोड़ रुपये से घटकर 193 करोड़ रुपये आया है। वहीं मार्जिन 16.34% से घटकर 6.70% दर्ज हुआ है।  

(शेयर मंथन 22 मई, 2023)