चौथी तिमाही में जेएसडब्लू एनर्जी का मुनाफा 68 फीसदी घटा

निजी क्षेत्र की ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी जेएस डब्लू एनर्जी के मुनाफे में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के मुनाफे में 68 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 864 करोड़ रुपये से घटकर 272 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। सालाना आधार पर आंकड़ों की तुलना करना बेहतर नहीं है क्योंकि पिछले साल कंपनी को 492 करोड़ रुपये का एकमुश्त आय हुई थी।

 वहीं कंपनी की आय में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 2,655 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,806 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। आय में बढ़ोतरी के पीछे ज्यादा जेनरेशन और रिन्युएबल क्षमता में वृद्धि के कारणहुआ है। कंपनी की वित्तीय लागत भी पिछले साल के 170 करोड़ रुपये के मुकाबले 233 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 1,728.62 करोड़ रुपये से घटकर 1,477.76 करोड़े रुपये रह गया है। वहीं आय में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 8,736 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,867 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बोर्ड ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। बोर्ड ने सज्जन जिंदल को अगले 5 साल के लिए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। कामकाजी मुनाफे में 34 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1131.7 करोड़ रुपये से घटकर 745 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 46.4% से घटकर 27.9% के स्तर पर आ गया है।

 

(शेयर मंथन 23 मई,2023)