एक्जो नोबेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा

 पेंट्स और कोटिंग्स बनाने वाली कंपनी एक्जो नोबेल ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 27% की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा 74.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 95.4 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में 9.72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 वहीं कंपनी की आय 867 करोड़ रुपये से बढ़कर 951 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 119 करोड़ रुपये से बढ़कर 154 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में भी बढ़ोतरीदेखने को मिली है। मार्जिन 13.75% से बढ़कर 16.26% हो गया है। कंपनी ने 40 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के खर्च में 6.75 फीसदी की वृद्धि हुई है। खर्च 772.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 824.9 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के मुनाफे में 15.51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मुनाफा वित्त वर्ष 2022 के 290 करोड़ रुपये के मुकाबले 335 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय सालाना आधार पर 20.75 फीसदी बढ़कर 3802 करोड़ रुपये हो गया है।

 

(शेयर मंथन 24 मई, 2023)