बायोकॉन का चौथी तिमाही में मुनाफा 34 फीसदी बढ़ा

फार्मा कंपनी बायोकॉन ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं कंपनी के मुनाफे में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मुनाफा 234 करोड़ रुपये से बढ़कर 313 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय में भी 57% की वृद्धि हुई है। आय 2409 करोड़ रुपये से बढ़कर 3774 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।

 कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी 69 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 592 करोड़ रुपये से बढ़कर 998 करोड़ रुपये हो गई है। सकल मार्जिन यानी ग्रॉस मार्जिन 65% से बढ़कर 67% हो गया है। वहीं मार्जिन 24.6% से बढ़कर 26% हो गया है। कंपनी के बायोसिमिलर कारोबार से आय में 114% की बढ़ोतरी हुई है और यह 2102 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं रिसर्च सर्विसेज से आय में 31 फीसदी की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी के मुनाफे में 29 फीसदी की गिरावट आई है। कंसोलिडेटेड मुनाफा 648 करोड़ रुपये से घटकर 463 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर वित्त वर्ष 2023 में आय 8397 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,550 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एडेलवाइस अल्टरनेट एसेट एडवाइजर्स से 800 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी एनसीडी जारी कर रकम जुटाएगी। कंपनी ने 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 0.31% चढ़ कर 243 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन 24 मई, 2023)