दीपक नाइट्राइट ने निवेश के लिए गुजरात सरकार से किया करार

दीपक नाइट्राइट ने गुजरात सरकार के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी की ओर से हस्ताक्षर किए गए समझौते पत्र में 5000 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है। कंपनी ने यह रकम अगले चार साल में निवेश करने की इच्छा जताई है। कंपनी गुजरात में उत्पादन इकाई लगाएगी जहां पर स्पेश्यालिटी केमिकल, फीनोल, एसिटोन का उत्पादन करेगी। कंपनी दाहेज और नंदेसरी इकाई का विस्तार करेगी।

 कंपनी के प्रस्तावित निवेश के ऐलान से करीब 1500 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे। साथ ही कंपनी का मानना है कि इस निवेश से सरकार के आयात बिल में भी कमी आएगी। इस इकाई से अलग-अलग तरह के केमिकल का उत्पादन होगा जिसका इस्तेमाल फार्मास्यूटिकल और एग्रोकेमिकल सेक्चर्स में किया जाएगा। एसीटोन और फीनॉल का इस्तेमाल कई तरह के इंडस्ट्री में किया जाएगा। इसमें टैमिनेट्स, प्लाईवुड, फार्मास्यूटिक्ल, पेंट्स और एडहेसिव में किया जाएगा। वहीं पॉलीकार्बोनेट एक ऐसा पदार्थ है जिसका इस्तेमाल ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर गुड्स, डिफेंस और मेडिकल इंडस्ट्रीज में होता है। इस खबर के बाद शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 2144 रुपये का ऊपरी स्तर छूआ और आखिर में 9.58% चढ़ कर 2,136.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

(शेयर मंथन 24 मई, 2023)