कमिंस इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा 68 फीसदी बढ़ा

कमिंस ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफा 189 करोड़ रुपये से बढ़कर 319 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं स्टैंडअलोन आय 1493 करोड़ रुपये से बढ़कर 1926 करोड़ रुपये तक के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी की आय में 29 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं कामकाजी मुनाफा 206 करोड़ रुपये से बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया है।

 मार्जिन 14% से बढ़कर 16.92% हो गया है। कंपनी ने 13 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 26 जुलाई तय की गई है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा है। मुनाफा 2022 के 933.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 2023 में 1228.15 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। वहीं आय में सालाना आधार पर 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आय 6414.11 करोड़ रुपये से बढ़कर 8080.15 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। चौथी तिमाही घरेलू बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 1396 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं निर्यात 17 फीसदी बढ़कर 493 करोड़ रुपये रहा है।

 

(शेयर मंथन 25 मई, 2023)