
चीन की कंपनी अलीपे (ALIPAY) ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो में अपनी सारी हिस्सेदारी बेच दी ही। अलीपे ने जोमैटो में 3.4% की हिस्सेदारी बेच दी है। हिस्सा बिक्री से अलीपे को 3336 करोड़ रुपये मिले हैं।
कंपनी ने यह हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेची है। शेयरों की बिक्री 112.7 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। हिस्सा बिक्री की इस प्रक्रिया में बैंक ऑफ अमेरिका और मॉर्गन स्टैनली ने एडवाइजर के तौर पर काम किया है। जहां तक इस हिस्सा बिक्री में खरीदारों का सवाल है तो उसमें गोल्डमैन सैक्स, फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टैनली, वैनगार्ड, सोसायटी जनरल और एडीआईए (ADIA) शामिल हैं। आपको बता दें कि जोमैटो में ज्यादातर हिस्सेदारी पब्लिक शेयरधारकों के पास है जो करीब 98.18% के करीब है। म्यूचुअल फंड्स की कंपनी में हिस्सेदारी 10.5% है। वहीं विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 17.08% है। सितंबर अंत तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी 35.89% है।
आपको बता दें कि अक्टूबर में जापान के सॉफ्ट बैंक ने कंपनी में अपनी 1.1% की हिस्सेदारी बेची थी। कंपनी के शेयर में लगातार पिछले दो तिमाहियों से बेहतर प्रदर्शन के कारण सुधार देखने को मिला है। कंपनी ने जून तिमाही में पहली बार मुनाफा दर्ज की, वहीं सितंबर तिमाही में और सुधार देखा गया। कंपनी ने दूसरी तिमाही में 36 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था जबकि पिछली तिमाही में मुनाफा 2 करोड़ रुपये था। ब्लॉक डील के बाद कंपनी का शेयर 3.43% चढ़ कर 117.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 29 नवंबर 2023)