गुड़गाँव में डीएलएफ गार्डन सिटी (DLF Garden City) परियोजना पेश

रियल्टी कंपनी डीएलएफ (DLF) ने गुड़गाँव में नयी परियोजना पेश की है।

उम्दा बुनियादी ढाँचागत सुविधाओं और बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ कंपनी ने डीएलएफ गार्डन सिटी गुड़गाँव (DLF Garden City Gurgaon) परियोजना की शुरुआत की है। गुड़गाँव की बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए डीएलएफ ने नये क्षेत्रों को इस परियोजना में शामिल किया है। 

न्यू गुड़गाँव क्षेत्र में डीएलएफ गार्डन सिटी परियोजना सबसे अधिक लोकप्रिय परियोजनाओं में से एक है। यह परियोजना 1,000 एकड़ क्षेत्र में फैली है। इस परियोजना में निवासियों को हरियाली भरे वातावरण के साथ आरामदायक जीवन जीने का अनुभव मिलेगा।यह आईजीआई एयरपोर्ट से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित है। इस परियोजना को आगामी द्वारका एक्सप्रेसवे और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे से भी लाभ होगा। 

न्यू गुड़गाँव में कुल 48,000 घर शामिल हैं, जिसमें से 30,000 घर निर्माणाधीन हैं। वहीं 3,100 अपार्टमेंट्स कब्जा लेने (पजेशन) के लिए तैयार हैं, जबकि लगभग 8,000 ग्राहक डीएलएफ गार्डन सिटी, न्यू गुड़गाँव में स्थानांतरित होने के लिए तैयार हैं। 

गार्डन सिटी परियोजना में दोनों तरफ से अतिरिक्त 12 मीटर सड़कों के साथ 60 से 75 मीटर चौड़ी सड़के शामिल हैं। परियोजना के नजदीक ही मॉर्डन स्कूल की शाखा होने के साथ यहाँ 15 एकड़ क्षेत्र में एक कॉलेज के निर्माण की भी योजना है। 

डीएलएफ ने न्यू गुड़गाँव के सेक्टर 81 से 95 के बीच किफायती और प्रीमियम दोनों तरह के घर खरीदने वाले लोगों के लिए कई परियोजनाएँ शुरू की हैं। कंपनी की प्रीमियम श्रेणी में द प्रीमस, रीगल गार्डन्स, स्काईकोर्ट और हाल ही में पेश की गयी द अल्टीमा परियोजनाएँ हैं। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2014)