रैमको सिस्टम्स (Ramco Systems) को जीएमके लॉजिस्टिक्स (GMK Logistics) से मिला ठेका

रैमको सिस्टम्स को जीएमके लॉजिस्टिक्स से ईआरपी सॉफ्टवेयर ठेका मिला है।

जीएमके लॉजिस्टिक्स ऑस्ट्रेलिया स्थित सीटआई लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी है। इस ठेके के साथ कंपनी ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में पहला कदम रखा है। बीएसई में रैमको सिस्टम्स के शेयर सोमवार 758.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को 760 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 793.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 758.45 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.58 बजे कंपनी के शेयर 23.35 रुपये या 3.08% की बढ़त के साथ 782.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2016)