राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए शिपिंग कॉरपोरेशन (Shipping Corporation), केलटन टेक सॉल्यूशंस  (Kellton Tech Solutions), रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर (Ramky Infrastructure), फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries)  और इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols) के  शेयर खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल ने शिपिंग कॉरपोरेशन(64.50) को 67.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस)63.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं केलटन टेक सॉल्यूशंस (227.75) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 237.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 222.00 रुपये होगा।  रामकी इंफ्रास्ट्रक्चर (59.80) को 64.00  रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 57.00 रुपये  का है।

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (358.20) के लिए राजेश अग्रवाल ने 375.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 349.00 रुपये का है। उन्होंने इंडिया ग्लाइकोल्स (80.40) को 86.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 77.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 09 मार्च 2016)