गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार एकदिनी कारोबार के लिए हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (Hindustan Construction), सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles), यूपीएल (UPL), ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) और कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन (41.10) को 45.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 39.00 रुपये रखने के लिए कहा है। सेंचुरी टेक्सटाइल्स (871.20) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 910.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 845.00 रुपये होगा। यूपीएल(696.30) को 730.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 674.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने ओरिएंटल बैंक(129.90) को 136.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 126.00 रुपये का है। उन्होंने कॉक्स ऐंड किंग्स(218.15) को 228.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 212.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 15 सितंबर 2016)