गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार एकदिनी कारोबार के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential), रेडिको खेतान (Radico Khaitan), टोरेंट पावर (Torrent Power), भारत गियर्स (Bharat Gears) और एक्सेल इंडस्ट्रीज (Excel Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल(313.55) को 322.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 308.00 रुपये रखने के लिए कहा है। रेडिको खेतान(136.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 145.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 260.00 रुपये होगा। टोरेंट पावर(182.75) को 187.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 180.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने भारत गियर्स(155.25) को 165.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 149.00 रुपये का है। उन्होंने एक्सेल इंडस्ट्रीज (400.50) को 420.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 388.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)