गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार एकदिनी कारोबार के लिए डीसीडब्लू (DCW), रेमंड (Raymond), टाटा स्टील (Tata Steel), बॉम्बे डाइंग (Bombay Dyeing) और बालकृष्ण पेपर (Balkrishna Paper) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने डीसीडब्लू(35.90) को 39.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 34.00 रुपये रखने के लिए कहा है। रेमंड(588.95) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 610.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 577.00 रुपये होगा। टाटा स्टील(424.00) को 424.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 413.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने बॉम्बे डाइंग(62.30) को 65.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 61.00 रुपये का है। उन्होंने बालकृष्ण पेपर (106.50) को 115.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 102.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)