बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए बीएचईएल (Bhel), वी-गार्ड (V-Guard), मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries), फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (Firstsource Solutions) और डीएलएफ (DLF) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने बीएचईएल(162.00) को 168.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 158.00 रुपये रखने के लिए कहा है। वी-गार्ड(226.80) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 233.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 223.00 रुपये होगा। मिंडा इंडस्ट्रीज(438.60) को 452.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 429.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस(43.85) को 45.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 43.00 रुपये का है। उन्होंने डीएलएफ(150.45) को 155.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 148.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 01 मार्च 2017)