गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwal cd equisearcओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए इमामी इन्फ्रा (Emami Infra), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), इरोज इंटरनेशनल (Eros International), हिंदुस्तान पेट्रो (Hindustan Petro) और एंड्योरेंस टेक्नो (Endurance Techno) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। 

 

राजेश अग्रवाल ने इमामी इन्फ्रा(75.10) को 80.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 72.00 रुपये रखने के लिए कहा है। हिंदुस्तान जिंक(311.75) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 320.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 307.00 रुपये होगा। इरोज इंटरनेशनल(247.25) को 260.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 238.00 रुपये  का है।

राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान पेट्रो (510.95) को 520.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 504.00 रुपये का है। उन्होंने एंड्योरेंस टेक्नो(726.90) को 745.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 714.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है। 

ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 23 मार्च 2017)