Mahindra and Mahindra Financial Services Share : इसमें खास स्तरों का ध्यान रखें शोमेश कुमार की सलाह

दुर्गेश शर्मा, दिल्ली: मेरे पास महिंद्रा ऐंड महिंद्र फाइनेंस (Mahindra and Mahindra Financial Services) के 300 शेयर 240.50 रुपये के भाव पर हैं। इसे कितने समय तक रखें, स्टॉप लॉस और लक्ष्य क्या रखें?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एम ऐंड एम फाइनेंस में अभी कंसोलिडेशन चल रहा है। यह 225 से 245 रुपये के बीच में रहेगा। इन स्तरों के ऊपर या नीचे जाने पर ही इसमें कुछ भी कहा जा सकता है। यह स्टॉक अब 225 का स्तर तोड़ता है तो यह 200 डीएमए के लिए 200 के स्तर पर जा सकता है। इसके उलट इसमें तेजी के आसार 245 के ऊपर ही बनेंगे। अभी के लिए इसमें मुनाफावसूली चल रही है। इसका यह हाल कुछ समय के लिये रह सकता है।

#m&mfinancesharenews #mahindrafinanceshare #mahindrafinanceshareprice #mahindraandmahindrafinancesharelatestnews #mahindrafinancesharepricetarget #mahindrafinance #mahindraandmahindrafinance #m&mfinanceshareanalysis #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 25 जनवरी 2023)