Market Outlook : भारतीय शेयर बाजार में आ गये अच्छे दिन? Marcellus के रक्षित रंजन से बातचीत

भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर कुलांचे भरता दिख रहा है। निफ्टी 18,000 के ऊपर अच्छी तरह जमने लगा है और इसमें नयी मजबूती दिख रही है। तो क्या अब यह अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर को चुनौती देने जा रहा है, उससे आगे निकलने जा रहा है?

बाजार को आगे ले जाने वाले क्षेत्र और शेयर कौन-से होंगे? क्या कुछ चिंताएँ ऐसी हैं, जो आगे बाजार का रास्ता रोक सकती हैं? देखें बाजार की दशा-दिशा पर मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक रक्षित रंजन से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

Rakshit Ranjan, Marcellus Investment Managers, Nivesh Manthan, Stock Market, Investments, Rakshit Ranjan Latest Interview, Rakshit Ranjan Share Market, Marcellus Portfolio

(शेयर मंथन, 25 मई 2023)