महँगाई का जिन्न खुला घूम रहा है, आगे क्या करे मोदी सरकार

देश में महँगाई दर ऊँची रहने की समस्या लगातार सिर उठाये हुए है। भले ही दुनिया भर के और देशों के मुकाबले यहाँ कम महँगाई हो, पर जितनी है, वह जनता, सरकार और आरबीआई को परेशान करने के लिए काफी है।

ऐसे में सवाल यही है कि महँगाई का यह जिन्न कैसे काबू में आयेगा? देखें निवेश मंथन के सलाहकार संपादक राजेश रपरिया और संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 13 सितंबर 2023)