मोदी राज में देश की अर्थव्यवस्था : अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा से बातचीत

मोदी सरकार का यह 10वाँ साल चल रहा है और यह सही समय है, जब हम यह आकलन करें कि बीते दशक में हमारे देश की अर्थव्यवस्था कितनी और किस तरह बदली है।

प्रस्तुत है इस बारे में इंडिया रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 19 सितंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें। हमारे व्हाट्सऐप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://chat.whatsapp.com/DBQKqfCBPQQIcNMlb06glF)