Godrej Properties Ltd Share Latest News: नीचे के स्तर पर स्टॉक खरीदने का अच्छा मौका, कर सकते हैं होल्ड

Expert Sandeep Jain : इस कंपनी में बंटवारे की खबरें आ रही हैं। मेरा मानना है कि ये संतुलित और मर्यादित परिवार है, इसलिये इनके कारोबार पर इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा। फिर भी सतर्क रहना जरूरी है।

लिहाजा इस स्टॉक को मूल्य के आधार पर खरीदना चाहिये, क्योंकि बंटवारे की खबर से अगर शेयर के भाव नीचे आया है तो ये सस्ते दर पर शेयर लेने का अच्छा मौका हो सकता है। मेरी राय में ये स्टॉक जिनके पास है, उन्हें होल्ड करना चाहिये।

(शेयर मंथन, 10 नवंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)