Dish TV India Ltd Share Latest News: स्टॉक में चल रहा तगड़ा डाउनट्रेंड, अभी दूर रहना उचित

अंश बब्बर : मेरे पास डिश टीवी के 3000 शेयर 19.75 रुपये के भाव पर हैं। इसमें एक साल का क्या नजरिया है?

Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक में निवेश करना ठीक नहीं है और ट्रेडिंग के लिहाज से तस्वीर साफ नहीं है। इसके अलावा इसमें तगड़ा डाउनट्रेंड चल रहा है, इसलिए इससे दूर रहने ही उचित होगा। ये स्टॉक अगर 19 रुपये के ऊपर मजबूती से टिक गया तो इसका आकलन किया जा सकता है। अभी इससे ज्यादा इसमें कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)