Nifty Bank Nifty Prediction: निफ्टी और बैंक निफ्टी में विकास सेठी कितने बुलिश?

Expert Vikas Sethi: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये भारतीय शेयर बाजार में काफी अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। उसके बाद से इंडेक्‍स में अब तक कम से कम 7-8% बढ़त आ चुकी है। मुझे लगता है कि अभी कुछ समय के लिए बाजार मौजूदा स्‍तरों पर कंसोलिडेट करेगा। मुझे नहीं लगता है कि मौजूदा स्‍तरों पर बाजार में बहुत बड़ी गिरावट आयेगी।

बाजार कंसोलिडेट करेगा और थोड़ा-बहुत गिरावट लंबी अवधि में अच्‍छी रहेगी। निफ्टी और बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।

(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)