TATA Flexi Cap Fund की निवेश रणनीति : फंड मैनेजर अमेय साठे से बातचीत

बाजार की दशा-दिशा पर क्या है टाटा म्यूचुअल फंड का नजरिया, और टाटा फ्लेक्सीकैप फंड की क्या है निवेश रणनीति? किन क्षेत्रों में अधिक निवेश है टाटा फ्लेक्सीकैप फंड का, और आगे कहाँ निवेश के अवसर देख रहे हैं इस फंड के फंड मैनेजर?

देखें टाटा म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर अमेय साठे से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 22 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)