विशेषज्ञ से जानें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में आगे क्या होगा?

विनोद शर्मा ने बीईएल (BEL) पर सवाल किया है। उनके पास 200 शेयर हैं और वे शॉर्ट टर्म व्यू जानना चाहते हैं। जानें बाजार विश्लेषक की इस शेयर पर राय।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि अगर शॉर्ट टर्म की बात करें तो यहां किसी जटिल फंडामेंटल पढ़ाई की जरूरत नहीं है। सबसे अहम बात यह है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का क्रिटिकल सपोर्ट स्तर 350 के आसपास है। जब तक यह स्तर टूटा नहीं है, तब तक स्थिति संभली हुई है।


(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)