विशेषज्ञ से जानें क्या IGIL शेयर आपके पोर्टफोलियो के लिए सही विकल्प है?

शुभम शर्मा का सवाल है कि IGIL (International Gemological Institute, India Limited) में इस समय क्या किया जाए और क्या यह शॉर्ट-टर्म ट्रेड के लिए सही जगह है। इस शेयर पर जानें विश्लेषक की राय।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि किसी भी ट्रेड के लिए सटीक एंट्री और एग्जिट पॉइंट बताना उचित नहीं है, लेकिन इसके चार्ट पैटर्न और तकनीकी संकेतों को देखकर संभावनाओं पर चर्चा की जा सकती है। IGIL का क्लोजिंग प्राइस लगभग 345 रुपये के आसपास है। मौजूदा स्तरों पर नीचे की ओर बड़ा जोखिम दिखाई नहीं देता, क्योंकि 300 रुपये से नीचे जाने की संभावना कम है। यानी, 300 रुपये इसका मजबूत सपोर्ट स्तर है। 


(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)