नारायण हृदयालय शेयरों को लंबी अवधि के लिए रखें या नहीं, विशेषज्ञ से जानें

अंकुर हांडिक जानना चाहते हैं कि उन्हें नारायण हार्टालय के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि शेयर बाजार के मौजूदा हालात में 1750 से 1900 अंकों का स्तर एक तरह के कंसॉलिडेशन रेंज के रूप में दिखाई दे रहा है।  इस स्तर पर बाजार स्थिरता दिखा रहा है, लेकिन अभी भी कुछ सेक्टरों में अनिश्चितता बनी हुई है। मौजूदा बाजार स्तरों पर निवेश में जल्दबाज़ी करने के बजाय सतर्क रणनीति अपनाना बेहतर होगा। मजबूत बैलेंस शीट और लंबे समय के विकास की संभावना रखने वाली कंपनियों में ही निवेश करने से जोखिम कम किया जा सकता है।


(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)